बरेली। आई वी आर आई में दो छात्रावास का हुआा शिलान्यास
बरेली रूबरू बरेली। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आई वी आर आई), इज्जतनगर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई सी ए आर), नई दिल्ली के उप महानिदेशक, पशु विज्ञान डा. राघवेन्द्र भट्टा ने संस्थान में दो छात्रावास का शिलान्यास किया तथा संस्थान के विभिन्न विभागों का भ्रमण कर संस्थान में चल रही शोध गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर आई वी आर आई के निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त सहित संस्थान सभी संयुक्त निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
डा. राघवेन्द्र भट्टा ने आई वी आर आई संस्थान में छात्रों के लिए 24 कमरों वाले माधव छात्रावास तथा छात्राओं के लिए 20 कमरों वाले लक्ष्मी छात्रावास का शिलान्यास किया। इन छात्रावासों में छात्रों के लिए मैस, वार्डन कार्यालय, अतिथि कक्ष, रीडिंग रूम सहित सभी आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी।
शिक्षा विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त अनुदान से इन छात्रावास का निमार्ण होगा तथा प्रत्येक छात्रावास के निर्माण में 5 करोड़ रूपये की लागत आयेगी।
शिलान्यास उपरांत उपमहानिदेशक ने आई वी आर आई के विभिन्न विभागों रैफरल पॉलीक्लीनिक, बायोएसे और बायोसेंसर, बायोइंजीनियरिंग भवन, जीएलपी कम्पलाइंट लैब, कैडराड, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, दैहिकी एवं जलवायुकी विभाग तथा पशु पोषण विभाग का भ्रमण कर संस्थान में चल रहे शोध परियोजनाओं की जानकारी ली।
संस्थान के संयुक्त निदेशक, शोध, डा. एस.के.सिंह, संयुक्त निदेशक, शैक्षणिक, डा. एस.के. मेंदीरत्ता, संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी, संयुक्त निदेशक कैडराड डॉ. सोहिनी डे, डा. ज्ञानेनद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा. रजत गर्ग, यू.जी. कोर्डिनेटर, डा हीरा राम, डा. अभिषेक, डा. सोनल, डा. हिमानी धांजे, डा श्यामा के. लतीफ, डा. करूणा आदि उपस्थित रहे। निर्भय सक्सेना
0 Response to "बरेली। आई वी आर आई में दो छात्रावास का हुआा शिलान्यास"
एक टिप्पणी भेजें