-->
बरेली। सुभाषनगर में नया रेल अंडरपास, बस अड्डा एवं मेट्रो की सदन में उठी मांग: कैंट विधायक

बरेली। सुभाषनगर में नया रेल अंडरपास, बस अड्डा एवं मेट्रो की सदन में उठी मांग: कैंट विधायक



बरेली रूबरू बरेली। भारतीय जनता पार्टी के बरेली कैंट विधायक संजीव कुमार अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में  बरेली से जुड़े चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, इनफ्रास्ट्रक्चर, 300 बेड अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाने, बदायूं रोड पर नया रोडवेज बस अड्डा, सुभाष नगर में नया रेलवे अण्डरपास का निर्माण  के साथ ही बरेली में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को भी जल्द धरातल पर लाने का मामला उठाया।  



विधायक संजीव अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के बजट की सराहना करते हुए सदन का ध्यान उत्तर प्रदेश सरकार पर कम हो रहे कर्ज के बोझ की ओर भी दिलाया। साथ ही बरेली के सैटेलाइट बस अड्डे को एयरपोर्ट की तरह विकसित करने की मांग के साथ ही बदायूं रोड पर नया बस अड्डा बनाने की मांग उठाई । 


उन्होंने अपने बजट भाषण में यूपी सरकार के उन दस सेक्टरों का भी उल्लेख किया जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। विधायक संजीव अग्रवाल ने बरेली से उत्तराखंड स्थित बदरीनाथ- केदारनाथ सहित चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की मांग उठाई।



संजीव अग्रवाल ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार ने बरेली कैण्ट की जनता की ओर से मुझे अपनी बात रखने का अवसर बजट सत्र में दिया है। प्रयागराज में  सनातन आस्था का प्रतीक ‘महाकुम्भ’ में  स्नान सफलता से हो रहा है। इसके लिए सर्वप्रथम मैं मुख्यमंत्री योगी जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। सभी वर्गों का यह ऐतिहासिक बजट है। 


यह 88736 करोड़ 6 लाख रुपए का बजट उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक बजट है। यह बजट समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर लाया गया है। यह बजट “सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय” के मंत्र को आधार बनाकर तैयार किया गया है, जिसमें गरीबों का ख्याल है, मध्यमवर्गीय परिवारों के हितों की चिन्ता है, महिलाओं, किसानों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों के अलावा यह बजट भारत की सभ्यता, परम्पराओं, संस्कृति और सनातन से सामंजस्य बनाते हुए उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाने वाला विशेष बजट है। 

यह बजट भारत को 5 ट्रिलियन डाॅलर की इकोनॉमी के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के संकल्पों को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश की ओर से वन ट्रिलियन डाॅलर इकोनाॅमी का योगदान करने के संकल्पों को शक्ति प्रदान करने वाला बजट है। प्रदेश के वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर इकोनाॅमी बनाने के लिए राज्य सरकार क्या कर रही है।



संजीव अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 सेक्टर बनाए हैं, जिन पर कार्य हो रहा हैऔर यही कारण है कि “यू पी” उद्यमियों- व्यापारियों की आज पसन्द बनता जा रहा है। योगी जी के मार्गदर्शन और वित्त मंत्री जी के लाजवाब वित्तीय प्रबन्धन से आज राज्य के कर्जे कम हुए हैं। यूपी की जी. डी.पी. को पिछले 8 वर्षों में दोगुना कर दिया गया है।


संजीव अग्रवाल ने सदन में कहा कि आज यूपी में एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। बेहतर कनेक्टिविटी से लोगों की राह आसान हुई है। मैं सरकार के संज्ञान में लाना चाहूंगा कि मेरे बरेली कैण्ट विधानसभा अन्तर्गत सुभाष नगर में रेलवे अण्डरपास का निर्माण कराया जाना बहुत जरूरी है।


 इससे लगभग एक से डेढ़ लाख की आबादी को आवागमन में सुविधा हो जाएगी। यह जनहित में अत्यंत आवश्यक है।


विधायक संजीव अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र का एक और अहम मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसमें कोई संशय नहीं है कि आज चिकित्सा सुविधाएं बेहतर हुई हैं। उन्हें और बेहतर बनाने के लिए वित्त मंत्री ने इस बजट में विशेष प्रावधान किए हैं।


 बरेली कैण्ट विधानसभा क्षेत्र स्थित तीन सौ बेड हास्पिटल को सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं से युक्त कर दिया जाए जिससे कि बरेली की जनता को अच्छी और सस्ती चिकित्सा सुविधा मिल सके। अभी वर्तमान में बरेली में एक भी मल्टी सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पताल नहीं है। 


संजीव अग्रवाल ने सदन में नए बस अड्डे के निर्माण का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य में परिवहन सेवाओं में गुणात्मक सुधार हुआ है। बरेली से मथुरा- आगरा-जयपुर (राजस्थान) जाने वाले यात्रियों की सुगमता के लिए बरेली में बदायूं रोड पर एक नए बस अड्डे का निर्माण कराया जाना जनहित में जरूरी है। साथ ही मेरा निवेदन यह भी है कि बरेली के सैटेलाइट बस स्टेशन का विस्तार करते हुए इसे एयरपोर्ट की तरह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रस्तावित बस टर्मिनल के कार्य को जल्द से जल्द आरम्भ किया जाए।



संजीव अग्रवाल ने सदन में उत्तराखंड स्थित चार धाम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बरेली पश्चिमी यूपी का महत्वपूर्ण महानगर है, जहां से सनातन धर्मी श्रद्धालु प्रति वर्ष बद्रीनाथ-केदारनाथ चार धाम यात्रा पर जाते हैं। मुख्यमंत्री की कृपा से बरेली अब उड्डयन मानचित्र पर भी अंकित हो गया है। 


अतः बरेली सिविल एयरपोर्ट से चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारम्भ की जाए।  जिससे बरेली मण्डल के श्रद्धालुओं को इस सुविधा का लाभ मिल सके।


संजीव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र सेनानी में से अब कुछ सेनानी ही बचे हैं जो लगभग सत्तर- पचहत्तर वर्ष से अधिक आयु में जीवन यापन कर रहे हैं। उन  लोकतंत्र सेनानियों के लिए सम्मान राशि बढ़ाने और सुविधाएं देने पर भी सरकार विचार करे।


संजीव अग्रवाल ने सदन में अपनी बात रखने के दौरान बरेली के प्रसिद्ध कवि किशन सरोज का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि  वित्त मंत्री  ने अपने बजट भाषण में एक शेर पढ़ा था- “जिस दिन से चला हूं मेरी मंजिल पर नज़र है…” मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह बजट उस मंजिल की ओर पहुंच रहा है जिसका सपना पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ने देखा था। वह सपना था “अन्त्योदय” का। इस बजट में समाज के अन्तिम सिरे पर खड़े व्यक्ति की चिन्ता है।



मेरे बरेली के कवि श्री किशन सरोज जी ने लिखा है-
“कौन कर सका बन्दी, रोशनी निगाहों में, कौन रोक पाया है गन्ध बीच राहों में”। 
आज यूपी में रोशनी की किरण फूट रही है। उपचुनावों में भी जनता ने भाजपा को जिताया है।आज यूपी के गांव, नगर और महानगर भी प्रगति कर रहे हैं। निर्भय सक्सेना



विज्ञापन
 विज्ञापन
विज्ञापन

0 Response to "बरेली। सुभाषनगर में नया रेल अंडरपास, बस अड्डा एवं मेट्रो की सदन में उठी मांग: कैंट विधायक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article