बरेली। साहित्यकार सुरेश बाबू मिश्रा को फिलीपींस से मिली डी लिट की मानद उपाधि
निर्भय सक्सेना
बरेली रूबरू बरेली। बरेली के बरिष्ठ साहित्यकार भूतपूर्व प्रधानाचार्य सुरेश बाबू मिश्रा को फिलीपींस की यूफीनिया यूनिवर्सिटी द्वारा डाॅक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि प्रदान की गई है । यूफीनिया यूनिवर्सिटी ने श्री मिश्रा को यह मानद उपाधि साहित्य के क्षेत्र में वर्ल्ड लीडरशिप हेतु प्रदान की है । यूनिवर्सिटी के वी सी द्वारा 4 अप्रैल 2025 को अपने हस्ताक्षर से निर्गत यह मानद उपाधि श्री मिश्रा के ई मेल पर प्राप्त हुई ।
सुरेश मिश्रा को डी लिट की यह मानद उपाधि वर्ल्ड यूनियन ऑफ पोइट्स, इटली के सेक्रेटरी जनरल डाॅ ब्रजेश कुमार गुप्ता मेवादेव की संस्तुति के आधार पर प्रदान की गई है ।
डाॅ गुप्ता ने श्री मिश्रा के नाम की संस्तुति उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय साहित्य जगत में दिए जा रहे उत्कृष्ट योगदान हेतु की है । श्री मिश्रा की कहानियां, लघुकथाएं एवं लेख कनाडा, नीदरलैंड, फिलीपींस, मारीशस और ब्रिटेन से प्रकाशित होने बाली हिन्दी पत्रिकाओं में निरन्तर प्रकाशित होते रहते हैं ।
लोकतंत्र सेनानी रहे सुरेश बाबू मिश्रा को फिलीपींस की यूनिवर्सिटी द्वारा डी लिट की मानद उपाधि मिलने पर बरेली के साहित्यकारों में हर्ष की लहर दौड़ गई। श्री मिश्रा को बधाई देने बालों का तांता लग गया। बधाई देने बालों में डाॅ पवन पुत्र बादल, डाॅ शशि बाला राठी, डाॅ मोनिका अग्रवाल, बरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, निरुपमा अग्रवाल, प्रभाकर मिश्रा, उमेश चन्द्र गुप्ता. रोहित राकेश, सुरेन्द्र वीनू सिन्हा, ब्रजेश कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा, डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता और वी सी दीक्षित शामिल रहे । निर्भय सक्सेना
0 Response to "बरेली। साहित्यकार सुरेश बाबू मिश्रा को फिलीपींस से मिली डी लिट की मानद उपाधि"
एक टिप्पणी भेजें