Bareilly News: सम्राट अशोक क्लब ने गौतम बुद्ध जयंती समारोह धूमधाम से मनाया
बरेली रूबरू बरेली l 12 मई 2025 को सम्राट अशोक क्लब भारत जनपद शाखा बरेली के जिलाध्यक्ष प्रेमराज मौर्य के नेतृत्व में, सम्राट अशोक क्लब तहसील नवाबगंज के तहसील अध्यक्ष व निवर्तमान प्रधान राम बहादुर मौर्य के सौजन्य से ग्राम अल्लापुर, तहसील नवाबगंज में विश्वगुरु शाक्यमुनि तथागत गौतम बुद्ध जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी l
जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर एवं बुद्ध वंदना करके किया गया l कार्यक्रम उपस्थित सभी लोगों को तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं, अखण्ड भारत के निर्माता प्रथम सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य एवं सम्राट अशोक महान का शासन काल, नीतियों, पंचशील, अष्टांग मार्ग, पारमित्तताओ की विस्तृत जानकारी दी | सभी ने गौतम बुद्ध के बताये मार्ग पर चलने का प्रण लिया l
सम्राट अशोक क्लब भारत जनपद शाखा बरेली की नवाबगंज तहसील अध्यक्ष राम बहादुर मौर्य जी ने उपस्थित सभी ग्राम वासियों एवं धम्म प्रेमियों को प्रसाद स्वरूप स्वादिष्ट खीर खिलायी और ग्राम में सभी खीर का वितरण भी किया l
उक्त जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्राट अशोक क्लब के बरेली मण्डल प्रभारी वीoडीo मौर्य, जिला अध्यक्ष प्रेमराज मौर्य, जिला महासचिव सर्वेश कुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार मौर्य, तहसील अध्यक्ष (मीरगंज) जगदीश मौर्य, तहसील अध्यक्ष (नवाबगंज) राम बहादुर मौर्य, पूरन लाल मौर्य, अनिल कुमार मौर्य, तमाम गणमान्य नागरिकों, ग्राम वासियों, युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों ने भारी संख्या में भाग लिया l
0 Response to "Bareilly News: सम्राट अशोक क्लब ने गौतम बुद्ध जयंती समारोह धूमधाम से मनाया"
एक टिप्पणी भेजें