-->
बरेली बार में ध्यानी के निधन से रिक्त सचिव का उपचुनाव 22 जुलाई को

बरेली बार में ध्यानी के निधन से रिक्त सचिव का उपचुनाव 22 जुलाई को

बरेली रूबरू बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के सचिव वी पी ध्यानी के आकस्मिक निधन के कारण रिक्त हुए सचिव पद  के उपचुनाव को लेकर बरेली बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में  22 जुलाई को सचिव के लिए उपचुनाव होना तय हुआ है। बरेली बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी में हुई बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार ने की। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें सचिव वी पी ध्यानी के आकस्मिक निधन के बाद सचिव पद रिक्त हो गया है। 

इस सचिव पद के उपचुनाव के लिए एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने प्रस्ताव रखा और उपस्थित सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। 


उपस्थित कार्यकरिणी सदस्यों ने आपसी सहमति से 22 जुलाई को उपचुनाव निर्धारित किया गया। इसके अलावा बैठक में 16 जुलाई को एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रभारी सचिव द्वारा वकालतनामा व सदस्यता शुल्क का प्रस्ताव पारित कर दिया गया था जोकि असंवैधानिक है। 

इसलिए इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से निरस्त कर दिया गया । 
खास बात यह रही कि बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित बैठक से उठ कर चले गए।       बैठक में एडवोकेट जयपाल सिंह कश्यप, अनुपम अग्रवाल, रोहित यादव, आदित्य सक्सेना, प्रेरणा मौर्य, अमित सक्सेना बिंदु , कविता कुमारी, मो. आमिर खान, पुनीत कुमार आर्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। निर्भय सक्सेना

0 Response to "बरेली बार में ध्यानी के निधन से रिक्त सचिव का उपचुनाव 22 जुलाई को"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article