-->
बरेली। साहित्य परिषद ने अहमदाबाद विमान क्रैश के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

बरेली। साहित्य परिषद ने अहमदाबाद विमान क्रैश के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

निर्भय सक्सेना
बरेली रूबरू बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त, बरेली  द्वारा अहमदाबाद में हुए विमान क्रैश एवं केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति हेतु एक श्रद्धांजलि सभा में शोक संवेदना व्यक्त की।                             

ब्रज लोक कालोनी स्थित सरस्वती विद्यामंदिर में श्रद्धांजलि सभा में प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा अहमदाबाद गुजरात में हुई विमान दुर्घटना एवं केदारनाथ धाम में हुई हेलीकॉप्टर क्रैश में बड़ी संख्या में देशवासियों के हताहत होने से पूरा देश शोक संतप्त है ।

 उन्होने कहा कि यह एक राष्ट्रीय त्रासदी  है । दिवंगत लोगों के परिवार जनों के प्रति हम सब गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होने कहा कि आज स्वतंत्रता संग्राम की अमर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस है । हम सभी उन्हे भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं ।


 जनपदीय अध्यक्ष डाॅ ब्रजेश कुमार शर्मा ने इन दुर्घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया ।
इसके बाद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की कि वह दिवंगत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दारुण दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें ।

श्रद्धांजलि देने बालों में एस. के . कपूर, उमेश चन्द्र गुप्त, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डाॅ अखिलेश गुप्ता, डाॅ रवि प्रकाश शर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा, संजीव शंखधार, रितेश साहनी आदि शामिल रहे । 

0 Response to "बरेली। साहित्य परिषद ने अहमदाबाद विमान क्रैश के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article