-->
Bareilly News: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के रक्तदान शिविर में 170 यूनिट हुआ रक्तदान।

Bareilly News: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के रक्तदान शिविर में 170 यूनिट हुआ रक्तदान।

    

बरेली रूबरू बरेली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं समाज सेवा प्रभाग की ओर से संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी डॉ. दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्यतिथि पर लगे रक्तदान शिविर में 170 यूनिट रक्तदान हुआ।            
आई एम ए भवन में इसी क्रम में बरेली में भी दादी डॉ. प्रकाशमणि की पुण्यतिथि को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। 

आई एम ए भवन में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ परमात्म अनुभूति योग एवं मौन से हुआ। इस अवसर पर विधायक कैण्ट  संजीव अग्रवाल, डॉ. विमल भारद्वाज,  डॉ पारुल उप्पल, डॉ अतुल सक्सेना, निर्भय सक्सेना सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

बी के नीता बहन ने दादी जी के सेवामय जीवन को स्मरण करते हुए कहा कि “दादी जी ने सदैव विश्व शांति, प्रेम और सहयोग का संदेश दिया।” दादी प्रकाशमणि जी का सम्पूर्ण जीवन शांति, प्रेम और भाईचारे को समर्पित था। 


उन्होंने यह सिखाया कि जाति, धर्म, भाषा या संस्कृति चाहे कोई भी हो, हम सब आत्माएँ परमात्मा की संतान हैं। इस दृष्टि से हम सभी में आपसी बंधुत्व और सहयोग की भावना जाग्रत होनी चाहिए। 

दादी जी का सपना था कि हर मनुष्य अपने भीतर की दिव्यता को पहचाने और “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना से जीए। इस  विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर भारत एवं नेपाल में 22 से 25 अगस्त तक  रक्तदान शिविर लग रहे हैं। इस अभियान में एक लाख यूनिट से अधिक रक्तदान का संकल्प लिया गया है। 



 बरेली में रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में आर्मी की 6 वी डिविजन और यूवी एरिया, जाट रिकार्ड एवं सेंटर के 90 जवानो एवं संस्थान से जुड़े 80 भाई- बहनों ने भी रक्तदान किया। शिविर में संस्थान की ओर से  रजनी बहन, प्रियंका बहन, दीपा बहन, लक्ष्मी बहन, महेश भाई अनुराग भाई, पीयूष भाई, अशोक अग्रवाल आदि ने भी रक्तदान किया तथा व्यवस्था को संभाला । निर्भय सक्सेना

0 Response to "Bareilly News: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के रक्तदान शिविर में 170 यूनिट हुआ रक्तदान।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article