Bareilly News: मदारी हुजूर फातेह अजमेर का तीसरा उर्स परतापुर में 7 से 9 सितंबर को
बरेली रूबरू बरेली। परतापुर में तीन दिवसीय उर्से मदारी हुजूर फ फातेह का 7 से 9 सितम्बर को होगा। इसका पोस्टर भी जारी किया गया। इस उर्स में मुसलमानों को तालीम व मुख्य धारा से जोड़ने का एजेंडा भी तैयार किया जाएगा।
उपजा प्रेस क्लब में तहरीक ए मदारियत कौंसिल आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सय्यद इंतेखाब आलम ने यह जानकारी पत्रकारों को दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सय्यद इंतेखाब आलम ने बताया कि उर्से मदारी हुजूर फातेह अजमेर के सिलसिले में उर्स को लेकर बताया की सात आठ व नो सितंबर 2025 को परतापुर में होने वाले उर्स का आगाज सात सितंबर को सुबह कुरान ख्वानी, दोपहर को जुलूस, परचम कुशाई, शाम को मन्नतों के चिराग जलाए जाएंगे। रात में नातिया मुशायरा होगा।
आठ को कुरान खानी के साथ दिन में चादरों और गागरो का जुलूस निकाला जाएगा। रात में अजीमो शान कांफ्रेंस में मुसलमानों को तालीम व मुख्य धारा से जोड़ने का एजेंडा तैयार किया जाएगा।
नो सितम्बर को 3 बजकर 21 मिनट पर कुल की रस्म अदा की जाएगी।
इस अवसर पर डॉ सैयद इंतखाब आलम, दरगाह प्रबंधक, सैयद जिलले मोहम्मद सज्जाद नसीन, डॉ सय्यद जावेद आलम, फराद सुल्तान, प्रवेज खान, अरबाज अली, कलीम, फरीद अली, ताहिर अली, रिजवान सैयद, सादकर आलम जिब्रान आलम आदि मौजूद रहे। निर्भय सक्सेना
0 Response to "Bareilly News: मदारी हुजूर फातेह अजमेर का तीसरा उर्स परतापुर में 7 से 9 सितंबर को"
एक टिप्पणी भेजें