-->
Bareilly News: श्री गंगा महारानी शोभा यात्रा 19 को, सकुशल सम्पन्न कराने एवं व्यवस्था के दिए निर्देश।

Bareilly News: श्री गंगा महारानी शोभा यात्रा 19 को, सकुशल सम्पन्न कराने एवं व्यवस्था के दिए निर्देश।

बरेली रूबरू बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की उपस्थिति में 19 अगस्त को शहर में निकलने वाली  श्री गंगा महारानी शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए।

 इस बार उर्स-ए-आला हजरत 18, 19 व 20 अगस्त को है।  साथ ही 19 अगस्त को श्री गंगा महारानी की शोभायात्रा भी निकलेगी। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि बरेली के ही जोगी नवादा में जिस प्रकार सौहार्द की मिसाल पेश की गयी थी और गंगा, जमुनी तहजीब को बरकरार रखने में सभी ने सहयोग किया था। 

उसी प्रकार आगे भी हर आयोजन व पर्व पर सौहार्द पूर्ण माहौल में बनाया जाए, जिससे जो लोग उर्स में शरीक होने आएं वो बरेली से अच्छी यादें लेकर लौटे और अपने अपने शहर जाकर बरेली के सौहार्द के बारे में सभी जगह बताएं। कोई भी जोश में होश ना खोने पाएं। आप सभी सौहार्द के सिपाही हैं और यह आपका दायित्व है कि ऐसे लोगों को समझाएं।                              
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने समस्त संबंधित अधिकारियों को पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के बारे में जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग से मार्ग के सुदृढ़ीकरण व विद्युत विभाग से तारों को ऊपर किए जाने के सम्बन्ध में पूछा गया जिस पर अवगत कराया गया कि कार्य चल रहा है समय रहते कार्य पूरा करा लिया जाएगा।  


जिलाधिकारी ने बैठक में विद्युत तारों के साथ ही डिश व इंटरनेट आदि के तारों को भी ऊंचा कराए जाने के निर्देश दिए गए, जिससे वह गंगा महारानी की शोभायात्रा में बाधक ना बने। 

शोभा यात्रा आयोजकों द्वारा अवगत कराया गया कि बिहारीपुर ढाल पर टेलीफोन के खम्भे अनावश्यक रुप से खड़े है जो शोभायात्रा में बाधा बनते हैं उन्हें हटवाने का भी अनुरोध किया गया।


इस बैठक में यह जानकारी भी ली गयी कि गंगा महारानी शोभायात्रा व उर्स आयोजकों द्वारा वालंटियर के नाम, मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर अवगत कराया गया कि अधिकांश नाम व मोबाइल नम्बर दिए जा चुके हैं। साथ ही  वालंटियरों को पहचान के रूप में टी शर्ट दी जाएगी, जिससे उन्हें पहचानने में असुविधा ना हो। 


बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने निर्देश दिए कि मुख्य सड़कों पर सीवर के चैम्बर रोड के लेविल से नीचे हो गए हैं उन्हें ठीक कराया जाए अन्यथा यह दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। 

स्मरण रहे बरेली में उर्स- ए- आला हजरत 18, 19 व 20 अगस्त को है।  इसी बीच 19 अगस्त को श्री गंगा महारानी की शोभायात्रा भी निकलेगी।


बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उर्स व श्री गंगा महारानी की शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराए जाएंगे और यदि कोई माहौल खराब करने का प्रयास करेंगा तो उनसे सख्ती के साथ निपटा जाएगा। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम व द्वितीय, शोभायात्रा के आयोजक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। निर्भय सक्सेना

0 Response to "Bareilly News: श्री गंगा महारानी शोभा यात्रा 19 को, सकुशल सम्पन्न कराने एवं व्यवस्था के दिए निर्देश।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article