-->
Bareilly News: देशभक्ति गायन प्रतियोगिता में प्राइमरी में वैष्णवी, जूनियर में अनुष्का और सीनियर में भूमि प्रथम

Bareilly News: देशभक्ति गायन प्रतियोगिता में प्राइमरी में वैष्णवी, जूनियर में अनुष्का और सीनियर में भूमि प्रथम


बरेली रूबरू बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में देशभक्ति गायन प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में वैष्णवी चंद्रा प्रथम, अविका द्वितीय तथा कार्तिक तीसरे स्थान पर रहे।

 जूनियर वर्ग में अनुष्का प्रथम, शिवन्या द्वितीय तथा आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में भूमि प्रथम, आकांक्षा द्वितीय तथा अंशिका, नन्दिनी और काजल को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।परी, दृष्टि, दिव्या, प्रशांत, हार्दिक, विजय,पूजा, ऋतु को सान्त्वना पुरस्कार दिए गए।   
हकीम रामजीमल सरस्वती शिशु मंदिर चौपला पर सभी विजयी बच्चों को पटका, प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल पंकज अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव प्रदीप माधवार प्रबन्धक सुनील कुमार शर्मा निर्णायक मधु वर्मा और अरुणा सिन्हा ने प्रदान किये।


 राजेश सक्सेना, प्रकाश चंद्र सक्सेना, जितेन्द्र सक्सेना, सुनील शर्मा और इन्द्र देव त्रिवेदी ने सभी अध्यापकों को तिरंगा वितरित किये। 10 अति जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का इक्कीस हजार शिक्षण शुल्क विद्यालय में मानव सेवा क्लब की ओर से जमा किया गया।  निर्भय सक्सेना

0 Response to "Bareilly News: देशभक्ति गायन प्रतियोगिता में प्राइमरी में वैष्णवी, जूनियर में अनुष्का और सीनियर में भूमि प्रथम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article