-->
Bareilly News: सीएम डैशबोर्ड रैकिंग में बरेली ने किया टॉप

Bareilly News: सीएम डैशबोर्ड रैकिंग में बरेली ने किया टॉप



बरेली रूबरू बरेली । उत्तर प्रदेश में सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर माह जुलाई 2025 की जारी की गयी रैंकिंग में जनपद बरेली को विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में प्रथम स्थान एवं राजस्व कार्यक्रमों में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही विकास एवं राजस्व कार्यों की संयुक्त रैंकिंग में जनपद को प्रदेश में ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।                               
 उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों का मूल्यांकन, अनुश्रवण एवं समीक्षा हेतु गठित सीएम डैशबोर्ड पर इन्टीग्रेटेड विभागों की सेवाओं/योजनाओं/परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह किए गए विकास कार्यक्रमों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर प्रत्येक माह निर्गत की जाती है। 


बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने ज़ब से बरेली जनपद की कमान संभाली है दिनोदिन जनपद सफलता की ओर अग्रसर है। 

जिलाधिकारी अविनाश सिंह के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं निरन्तर गहन समीक्षा में दिये गये निर्देशों के परिणामस्वरूप जनपद के कार्य प्रदर्शन में उत्तोरत्तर वृद्धि हो रही है। 

जिलाधिकारी ने जनपद की ज़ब बागडोर संभाली थी तो अप्रैल माह में सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर जनपद ओवर ऑल रैकिंग में 14वे स्थान पर था जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में जुलाई माह में जनपद ने ओवर ऑल रैंकिंग में पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

बरेली के जिलाधिकारी की लगन, मेहनत एवं उनके कुशल मार्गदर्शन में विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये परिश्रम के परिणामस्वरूप जनपद माह जुलाई की ओवरऑल रैकिंग में जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।  जिलाधिकारी अविनाश सिंह  द्वारा इस उपलब्धि पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इसी प्रकार टीम भावना से काम करते हुए विकास एवं राजस्व कार्यक्रमों की प्रगति में निरन्तर गति बनाये रखने के निर्देश दिये । निर्भय सक्सेना

0 Response to "Bareilly News: सीएम डैशबोर्ड रैकिंग में बरेली ने किया टॉप"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article