Bareilly News: जयपुर के साहित्यकार हरिशंकर को दिया पं.राधेश्याम साहित्य सम्मान।
बरेली रूबरू बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में प्रख्यात कथावाचक पंडित राधेश्याम की 62 वीं पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें पंडित राधेश्याम कथावाचक को खड़ी बोली में रामायण लिखने का सबसे बड़ा रचनाकार बताया ।
मानव सेवा क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय सभागार में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि राधे श्याम कथावाचक हिंदी रंगमंच के सशक्त हस्ताक्षर थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार हरिशंकर शर्मा को पंडित राधेश्याम पर 25 से भी ज्यादा पुस्तकें लिखने पर पंडित राधेश्याम कथावाचक सम्मान से सम्मानित किया गया।
राधेश्याम कथावाचक पर केंद्रित पुस्तक लोक चेतना के सर्जक का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। इन्द्र देव त्रिवेदी और डॉ. सुरेश रस्तोगी ने प्रस्ताव रखा कि स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित जी. आई. सी.आडोटोरियम और सैटिलाइट बस अड्डे का नाम पंडित राधे श्याम कथावाचक रखा जाए।
वहां पंडित जी की एक प्रतिमा भी स्थापित की जाए जिसका उपस्थित सभी जनों ने समर्थन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रमेश गौतम ने की। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महासचिव प्रदीप माधवार, रणधीर प्रसाद गौड़, डॉ. सुरेश रस्तोगी, निर्भय सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना, अखिलेश कुमार, मंजू लता ने भी विचार रखे। संचालन और सभी का आभार सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने व्यक्त किया। निर्भय सक्सेना
0 Response to "Bareilly News: जयपुर के साहित्यकार हरिशंकर को दिया पं.राधेश्याम साहित्य सम्मान।"
एक टिप्पणी भेजें