Bareilly News: गुरू ग्रंथ साहिब का पहला पावन प्रकाश पर कीर्तन दरबार के बाद हुआ शुक्राना समागम
बरेली रूबरू बरेली। गुरू ग्रंथ साहिब का 421वां पहला पावन प्रकाश पर्व का समापन रात्रि के विशेष दीवान में सिक्खों के पंचम पातशाह गुरू अर्जुन देव जी का गुरता गद्दी दिवस एवं शुक्राना समागम में अलौकिक कीर्तन दरबार सजाया गया।
मॉडल टाउन गुरुद्वारे में समापन कार्यक्रम में दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी कीर्तनिये भाई सतनाम सिंह कोहाड़का ने गुरबाणी कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
जब उन्होंने कीर्तन राग में शबद "सिक्खो शबद पिआरिओ जनम मरण की टेक" से आरम्भ किया, तो ऐसा लगा कि सभी लोग दरबार साहिब अमृतसर में ही बैठे हैं। देर रात तक दीवान चला।
अरदास हुकुमनामा, सुखासन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर पिछले दिनों हुए गुरमति मुकाबले के पुरस्कार भी वितरित किये गये।
पहली बार गुरू ग्रंथ साहिब के सम्पूर्ण पाठ करने वाले 10 लोगों को गुरू की बखशिश प्रदान की गई।
गुरू का लंगर सबने ग्रहण कर गुरू का संगत ने भी शुक्राना किया। संचालन मालिक सिंह कालड़ा ने किया। महासचिव गुरदीप सिह बग्गा, राजेंदर सिंह, हरनाम सिंह, राणाप्रताप सिंह, बलविंदर सिंह, राजन सिंह, कुलबीर सिंह, अमरजीत सिंह, एम. पी. सिंह, कुलजीत सिंह, परमिंदर सिंह, अमनदीप सिंह परमिन्दर सिंह मनदीप सिंह, रंजीत सिंह, चंदरमोहन खन्ना आदि का विशेष सहयोग रहा। निर्भय सक्सेना
0 Response to "Bareilly News: गुरू ग्रंथ साहिब का पहला पावन प्रकाश पर कीर्तन दरबार के बाद हुआ शुक्राना समागम"
एक टिप्पणी भेजें