-->
Bareilly News: मध्य प्रदेश सरकार का निर्मल वर्मा पुरस्कार मिलने पर सुरेश मिश्रा का किया अभिनंदन

Bareilly News: मध्य प्रदेश सरकार का निर्मल वर्मा पुरस्कार मिलने पर सुरेश मिश्रा का किया अभिनंदन


बरेली रूबरू बरेली। अ भा साहित्य परिषद ब्रज प्रांत बरेली के तत्वावधान में "वर्तमान परिवेश में हिंदी साहित्य का बदलता स्वरूप" विषयक गोष्ठी हुई। इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अखिल भारतीय निर्मल वर्मा पुरस्कार मिलने पर सुरेश बाबू मिश्रा का अभिनंदन भी किया गया।


शील ग्रुप के सिटी ऑफिस पर इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत बरेली के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा जी को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अखिल भारतीय निर्मल वर्मा संस्मरण सम्मान मिलने पर पदाधिकारियों द्वारा शाल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर सारस्वत अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो के ए वार्ष्णेय ने की । 

कार्यक्रम का शुभारम्भ उमेश चन्द्र गुप्ता द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ ।     


प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा, प्रांतीय महामंत्री डाॅ शशिबाला राठी, डाॅ एस पी मौर्य तथा प्रोफेसर विनीता सिंह ने हिंदी साहित्य के बदलते स्वरूप पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शिव ओम शर्मा, अनुराग उपाध्याय, प्रवीण शर्मा, रितेश साहनी, गंगाराम पाल, प्रमोद मिश्रा, निर्भय सक्सेना, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, अखिलेश गुप्ता ने सुरेश बाबू मिश्रा को अखिल भारतीय निर्मल वर्मा सम्मान मिलने पर उन्हे बधाई दी। उनके सम्मान में अपने विचार भी प्रस्तुत किये ।


कार्यक्रम का संचालन डॉ बृजेश कुमार शर्मा ने किया । डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया । निर्भय सक्सेना

0 Response to "Bareilly News: मध्य प्रदेश सरकार का निर्मल वर्मा पुरस्कार मिलने पर सुरेश मिश्रा का किया अभिनंदन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article