-->
Bareilly News: महाभारत कालीन लीलौर झील के समीप दीपावली पूर्व टायट्रेन, चिन्ड्रन पार्क एवं गेस्ट हाउस बनेगा

Bareilly News: महाभारत कालीन लीलौर झील के समीप दीपावली पूर्व टायट्रेन, चिन्ड्रन पार्क एवं गेस्ट हाउस बनेगा


बरेली रूबरू बरेली। तहसील आंवला में स्थित महाभारत कालीन 52 हेक्टेयर में फैली लीलौर झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की दिशा में काम हो रहा है। 
अगस्त 2025 में नौकायन की सुविधा देने के बाद अब दीपावली से पूर्व सड़क के किनारे इण्टर लाकिंग, नन्हे मुन्हे बच्चो के लिए 5 बोगी वाली टाय ट्रेन, चिन्ड्रन पार्क, टिकट विंडो तथा गेस्ट हाउस आदि बना कर तैयार होगा। 

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने लीलोर झील एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य समय पर पूरा हो ताकि पर्यटक एवं स्थानीय लोग त्यौहार कि छुट्टीयो में इन सभी सुविधाओं का आनंद उठा सकें। बाहर से आये हुए पर्यटक यहाँ बनाई गयी हट में ठहर भी सकें। 



जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने इसके साथ ही लीलोर झील एरिया में सुरक्षा कि दृष्टि से भी सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये । साथ ही गोताखोरो व लाईफ जैकेट आदि की पूर्ण व्यवस्था रखी जाए। 


झील के किनारे ऐसे पेड़ पौधे लगाने के निर्देश दिये गए जो दिखने में आकर्षक हों।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। निर्भय सक्सेना

0 Response to "Bareilly News: महाभारत कालीन लीलौर झील के समीप दीपावली पूर्व टायट्रेन, चिन्ड्रन पार्क एवं गेस्ट हाउस बनेगा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article