-->
बहेड़ी में मठ की जमीन को लेकर फिर हुआ विवाद ।नगर के रामलीला स्थित जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चलता आ रहा है

बहेड़ी में मठ की जमीन को लेकर फिर हुआ विवाद ।नगर के रामलीला स्थित जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चलता आ रहा है

मठ के संन्यासी बाबा ने बहेड़ी कोतवाली में दी तहरीर।
 बहेड़ी में मठ की जमीन को लेकर फिर हुआ विवाद ।नगर के रामलीला स्थित जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चलता आ रहा है

दरअसल बरेली के बहेड़ी में रामलीला मैदान के पास मठ की जमीन बरेली के अलख नाथ मंदिर के महंत श्री कालू गिरिराज महाराज के अधीन प्रबन्धन में आती है जिसकी कीमत आज के दौर में करोड़ों रुपए बताई जा रही है 
बहेड़ी मठ संन्यासी बाबा का आरोप है कि बहेड़ी के रहने वाले अतुल चौधरी ने कुछ साल पहले मठ की जमीन पर अवैध कब्जा करके एक होटल बनने की कोशिश की थी जिसमे स्थानीय पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण रुकवा दिया था ।
 सन्यासी बाबा ने बताया बीती रात में अतुल चौधरी अपने साथ दो तीन लोगों को लेकर मठ के अंदर घुसकर उनके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया जिसमें वह किसी तरह जान बचाकर भागे बाबा ने बताया
अतुल चौधरी मठ की जमीन पर कब्ज़ा करके होटल खोलना चाहता है जो कि किसी भी सूरत में होने नही दिया जायेगा।
मठ के संन्यासी बाबा ने अतुल से जान का खतरा बताते हुए बहेड़ी कोतवाली में तहरीर दी है ।
जिसमे पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात की है।

बहेड़ी से मयंक पंडित की रिपोर्ट

2 Responses to "बहेड़ी में मठ की जमीन को लेकर फिर हुआ विवाद ।नगर के रामलीला स्थित जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चलता आ रहा है"

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article