-->
बहेड़ी में रोड पर जाम लगने से हुआ लोगों का निकलना दुश्वार

बहेड़ी में रोड पर जाम लगने से हुआ लोगों का निकलना दुश्वार

बहेड़ी में रोड पर जाम लगने से हुआ लोगों का निकलना दुश्वार
उत्तर प्रदेश के  जनपद  बरेली के तहसील बहेड़ी में टुक टुक चालकों ने रोड
पर निकलना किया दुशवार बहेड़ी में नैनीताल रोड पर आए दिन जाम की समस्या बढ़ती जा रही है बहेड़ी के नैनीताल रोड तिकोनी दुकान
से लेकर मीना बाजार मार्केट तक आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है
जो कि टुक टुक के कारण लग जाता है और रोड पर जाम के कारण पैदल चलने वालों का निकलना दुश्वार हो जाता है अगर कोई वहां से जल्दी निकलना चाहे तो नहीं निकल सकता क्योंकि इतना ज्यादा टुक टुक क्षेत्र में घूम रहा है ना कोई इनका लाइसेंस है ना कोई इनका कागज अगर कोई टुक टुक चोरी हो जाता है तो वह टुक टुक वाला अपना टुक टुक बताने के लिए सारे सबूत इकट्ठे करता रहेगा लेकिन उसका एक भी सबूत हाथ नहीं आ सकता क्योंकि उसका ना तो कोई कागज है ना कोई ऐसी पहचान जो जो कि उसके मालिक होने को सिद्ध कर सके 
बहेड़ी से शाहिद अंसारी की रिपोर्ट

0 Response to "बहेड़ी में रोड पर जाम लगने से हुआ लोगों का निकलना दुश्वार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article