-->
Bareilly News: ई-ऑफिस संचालन में ढिलाई पर 23 अधिकारियों का अगस्त माह का रोका वेतन।

Bareilly News: ई-ऑफिस संचालन में ढिलाई पर 23 अधिकारियों का अगस्त माह का रोका वेतन।

बरेली रूबरू बरेली। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने  समीक्षा में पाया गया कि अभी भी 23 अधिकारी ई- ऑफिस संचालन में ढिलाई बरत रहे हैं जिस  पर 23 अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।                            

शासन के निर्देशों के क्रम में  30 अप्रैल 2025 के उपरान्त प्रत्येक दशा में मण्डल के समस्त शासकीय कार्यों में पत्रावलियों के व्यवहारण एवं पत्राचार ई-आफिस के माध्यम से कराये जाने हेतु मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा समस्त मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया था।  

मंडलायुक्त ने समीक्षा में पाया गया कि अभी भी 23 अधिकारी ऐसे शेष है कि जिनके द्वारा 03 माह की अवधि से ई- आफिस पर लॉगिन नहीं किया।  तथा पत्रावलियों का व्यवहार ई- आफिस के माध्यम से नहीं किया जा रहा है। 

इस संबंध में इन अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

दिनांक 12 अगस्त 2025 तक उक्त अधिकारियों द्वारा स्पष्टीकरण भी उपलब्ध नहीं कराया गया था। 


बरेली की मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत नाराजगी जताते हुए शासन के निर्देशों के क्रम में मण्डल के 23 अधिकारियों के विरूद्ध अगस्त माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही  पत्रावलियों का व्यवहारण एवं पत्राचार ई- ऑफिस के माध्यम से कराने हेतु निर्देशित किया गया है।


वेतन रोके जाने अधिकारियों का पदनाम निम्नवत् हैं- उप निदेशक, सिचाईं एवं जल संसाधान (शारदा कमाण्ड), उप निदेशक (माध्यमिक शिक्षा), क्षेत्रीय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, संयुक्त आयुक्त (उद्योग), सीनियर हाईड्रोलॉजिस्ट, भू-गर्भ जल विभाग, मण्डलीय मनोविज्ञान केन्द्र, अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम (नगरीय), बरेली वृृत्त, सहायक निदेशक, सेवायोजन, मण्डलीय कमाण्डेन्ट (होमगार्ड), अधीक्षण अभियन्ता, भू-गर्भ जल विभाग, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, क्षेत्रीय खाद्य नियन्त्रक, उप निदेशक (विद्युत/यांत्रिक), मण्डी परिषद, अधीक्षण अभियन्ता, सिंचाई बाढ़ कार्य, अधीक्षण अभियन्ता, सिंचाई पंचम मण्डल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, उप निदेशक (पर्यटन), संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारिता, मण्डलीय लेखा परीक्षण यूनिट, संयुक्त निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान, उप निदेशक (निर्माण) मण्डी परिषद। निर्भय सक्सेना

0 Response to "Bareilly News: ई-ऑफिस संचालन में ढिलाई पर 23 अधिकारियों का अगस्त माह का रोका वेतन।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article