
शाहजी मियाँ की शान में गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ उठी कारवाही की मांगा
बहेड़ी शाहजी मियाँ की शान में गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ उठी कार्रवाही की मांग
बरेली हिंदुस्तान मशहूर सूफी शाहजी मोहम्मद शेर मियां पीलीभीती अलैहिर्रहमा की शान में व्हाट्सएप पर एक ग्रुप में गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग के गई है,व्हाट्सएप ग्रुप पर हुई इस हरकत से शाहजी मियां के चाहने वालों में ज़बरदस्त आक्रोश है,बहेड़ी की ख़ानक़ाह शेरिया और शाहजी एकेडमी से जुड़े कुछ लोग आज बहेड़ी कोतवाली पहुंचे,और इंस्पेक्टर बहेड़ी गीतेश कपिल को तहरीर देकर
सारे मामले से अवगत कराया,और बताया कि व्हाट्सएप पर देसी ग्रुप नाम से चल रहे एक ग्रुप में दीपक रावत जाट नाम के एक शख्स ने हिन्दुस्तान के मशहूर सूफी शाहजी मोहम्मद शेर मियां को लेकर तमाम आपत्तिजनक बातें कही
हैं,जिनसे शाहजी मियां के मानने वाले बुरी तरह आहत हुए हैं,इस शख्स ने इस हरकत से नफरत फैलाने और दिलों को ठेस पहुचाने का काम किया है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल किया है,इन लोगों ने इंसपेक्टर से इस शख्स के साथ ग्रुप के एडमिन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन देते समय मौजूद रहे हाफिज अनवार साबिर मियां ओवैस मियां निषाद मियां सभासद सलीम चंदा अन्य लोग
0 Response to "शाहजी मियाँ की शान में गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ उठी कारवाही की मांगा "
एक टिप्पणी भेजें